सीहोर। मध्यप्रदेश के बीते सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते नदी नाले उफान पर है। इस बीच हादसे की भी लगातार खबरें आ रही है। वहीं सीहोर में पार्वती नदी में नहाने गई 5 युवतियां नदी के तेज बहाव में डूब गई।
Read More News: प्रसूता को नहीं मिला इलाज, घर में जन्मे बच्चे की मौत, पानी से घिरे गांव में स्वास्थ्य सेवाएं नदारद
जानकारी के अनुसार मंडी थाने क्षेत्र के ग्राम मूंडला का मामला है। बताया जा रहा है कि पांचों युवतियां हर दिन की तरह सोमवार को भी नहाने के लिए नदी गई थी। वहीं पहले दिनों के मुकाबले आज नदी का बहाव बढ़ गया था।
Read More News: विधानसभा परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों का कराया गया कोरोना टेस्ट, निगेटिव पाए गए कर्मियों की 4 दिन के लिए तैनाती
इस दौरान एक दूसरे को बचाने के चक्कर में पांचों युवतियां नदी में डूब गई। मामले की सूचना के बाद ग्रामीणों ने एक युवती को बचा लिया। वहीं एक युवती की लाश किनारे में मिली। जबकि 3 युवती अभी भी लापता है। बचाव दल नदी में तालश कर रही है।
Read More News: गर्लफ्रैंड के लिए बनाना चाहता था ‘ताजमहल’ , घर पर रखी रकम हड़पने सोते समय मां का गला घोंटा