ट्रक पलटने से 5 मजदूरों की मौत, 20 श्रमिकों ने घर वापसी के लिए ट्रक में ली थी शरण

ट्रक पलटने से 5 मजदूरों की मौत, 20 श्रमिकों ने घर वापसी के लिए ट्रक में ली थी शरण

ट्रक पलटने से 5 मजदूरों की मौत, 20 श्रमिकों ने घर वापसी के लिए ट्रक में ली थी शरण
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: May 10, 2020 1:37 am IST

नरसिंहपुर। ट्रक पलटने से 5 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 10 मजदूर घायल हो गए हैं। दो मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें- IBC24 की खबर का असर, राज्य के बाहर फंसे लोगों के लिए जारी होगा ई-पास, कलेक्टर ने दिए

जानकारी के मुताबिक मजदूरों से भरा ट्रक हैदराबाद से झांसी जा रहा था, जिसमें 20 मजदूर छिपकर बैठे थे।

 ⁠

ये भी पढ़ें- क्वारेंटाईन सेंटर से भागे 4 लोग, ओड़िसा से लौटकर आए थे सभी

शनिवार देर रात एनएच-44 पर सिवनी की सीमा के पाटा गांव के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे 15 मजदूर ट्रक के नीचे फंस गए, हादसे के जानकारी मिलते ही प्रशासनिक टीम घटनास्थल पर पहुंची, और रेस्क्यू कर फंसे लोगों को बाहर निकाला, हालांकि तबतक 5 मजदूरों की मौत हो चुकी थी। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।


लेखक के बारे में