डेम में नाव पलटने से 5 लोगों की मौत, जिला कलेक्टर ने मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार जारी करने के दिए निर्देश

डेम में नाव पलटने से 5 लोगों की मौत, जिला कलेक्टर ने मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार जारी करने के दिए निर्देश

  •  
  • Publish Date - December 2, 2020 / 02:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

आगर: जिले के पचेडी डेम में नाव पलटने से बुधवार को 5 लोगों की मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने सभी मृतकों की लाश बरामद कर ली है। बताया गया कि सभी लोग रिश्तेदार के यहां मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। फिलहाल मृतकों की लाश पीएम के लिए भेज पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं, जिला कलेक्टर अवधेश शर्मा ने परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रुपए जारी करने का निर्देश दिया है।

Read More: पूर्व सीएम रमन सिंह पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप, हाईकोर्ट के सिंगल बेंच ने किया सुनवाई से इंकार

मिली जानकारी के अनुसार मामला कानड़ थाना क्षेत्र का है, जहां पचेटी डेम में नाव में सवार को कुछ लोग शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। वहीं, कुछ ही दूरी पर जाने के बाद नाव अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में 1 बच्चे सहित 5 लोगों की मौत हो गई।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस की दी शुभकामनाएं, कहा- निःशक्तता सिर्फ एक शारीरिक कमी