रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। राजनांदगांव में 4 और कोरबा में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि रायपुर एम्स ने की है। जिसके बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 100 हो गई है। वहीं एक्टिव केस की संख्या 41 हो गया है।
Read More News: जांजगीर सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष की हत्या, पुलिस ने दो लोगों …
COVID-19 Update: Five New positive cases found in Rajnandgaon (04) and Korba (01).
— AIIMS, Raipur, CG (@aiims_rpr) May 19, 2020
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 36606 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 34656 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। शेष 1857 सैंपलों की जांच जारी है। वहीं आज नए मरीज की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में अब पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 100 हो गया हैं। जबकि अब तक 59 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है।
Read More News: जिला मुख्यालयों में तैनात होंगे मनोवैज्ञानिक, क्वारेंटाइन सेंटर में…