रायपुर। राजधानी में 5 और कोविड सेंटर खुलेंगे। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नए कोविड सेंटर बनाए जाने का फैसला किया गया है। कोविड सेंटर बनाने के लिए 5 सरकारी संस्थानों के भवनों का अधिग्रहण किया गया है।
Read More News: रमन का ‘Tweet Attack’, फिर निशाने पर राहुल! क्या अंतहीन लड़ाई से प्रदेश की
नया रायपुर में 2, प्रयास होस्टल सड्डू , प्रयास हॉस्टल गुढ़ियारी,आयुष विश्विद्यालय नया रायपुर, वर्किंग वुमन हॉस्टल को कोविड सेंटर बनाए जाने का निर्णय लिया गया है।
Read More News: शराब, मौत और सवाल! आखिर कब रुकेंगी जहरीली शराब से मौतें?
वहीं बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजधानी में 9 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए है। खम्हारडीह थाना अंतर्गत आनंद निकेतन, अवंती विहार कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
देवेंद्र नगर के एक इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जोन क्रमांक 09, रहेजा रेसीडेंसी लाभांडी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जोन क्रमांक 04, कुंदरा पारा, आशीर्वाद भवन के पास को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जोन क्रमांक 03, वी.वी. विहार कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया। शिवानंद नगर, अशोका रतन को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। गुढ़ियारी थाना अंतर्गत पुराना थाना के पास कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।रायपुर में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 27 हो गई है।