सीएम भूपेश बघेल कोरोना संक्रमण रोकथाम और बचाव के लिए 5 करोड़ रूपए की सहायता राशि जारी

सीएम भूपेश बघेल कोरोना संक्रमण रोकथाम और बचाव के लिए 5 करोड़ रूपए की सहायता राशि जारी

  •  
  • Publish Date - September 7, 2020 / 12:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और बचाव के कार्यो में तेजी लाने के लिए पांच जिलों के कलेक्टरों को पांच करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से जारी की गई है।

Read More: मनरेगा मजदूरी भुगतान के लिए केंद्र से मिली 67.01 करोड़ रुपए की स्वीकृति, प्रदेश में अब तक कुल 2148.70 का भुगतान

मुख्यमंत्री सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से कलेक्टर रायपुर को दो करोड़ रूपए की राशि जारी की गई है। इसी प्रकार दुर्ग और बिलासपुर जिले के कलेक्टरों को एक-एक करोड़ रुपए, राजनांदगांव और रायगढ़ कलेक्टरों को 50-50 लाख रुपए की राशि जारी की गई है।

Read More: वेंटिग यात्रियों के लिए राहत की खबर, भारतीय रेलवे के इतिहास में पहली बार चलेंगी क्लोन ट्रेनें.. जानिए खासियत

गौरतलब है कि इन पांच जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री की विशेष पहल पर यह राशि जारी की गई है, जिससे इन जिलों में संक्रमण की रोकथाम और बचाव के कार्यो में तेजी लायी जा सके।

Read More: केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने सीएम भूपेश बघेल को लिखा पत्र, कहा- 1900 से बढ़ाकर 2800 करें पुलिसकर्मियों का पे ग्रेड