संदिग्ध परिस्थितियों में 5 गायों की मौत, बजरंग दल ने किया हंगामा, जिला प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप

संदिग्ध परिस्थितियों में 5 गायों की मौत, बजरंग दल ने किया हंगामा, जिला प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप

  •  
  • Publish Date - December 9, 2019 / 06:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

ग्वालियर: गोला मंदिर थाना क्षेत्र से एक बार फिर संदिग्ध परिस्थितियों में 5 गायों की मौत का मामला सामने आया है। मामले को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया है। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने निगम प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। फिलहाल मामले में पशु पालन विभाग कार्रवाई कर रही है।

Read More: नामांकन वापसी के अंतिम दिन भाजपा ने बदला अपना उम्मीदवार, सिविल लाइन वार्ड से संजना अहियाल होंगी बीजेपी प्रत्याशी

ज्ञात हो कि बीते दिनों भी गायों की मौत का मामला सामने आया था। डबरा इलके के ग्राम समूदन के स्कूल भवन के दो कक्षों में कुछ ग्रामीणों ने 17 गायों को बंद कर दिया था, क्योंकि यह गायें उनकी खेतों में तैयार खड़ी धान की फसल को उजाड़ रही थीं। रात में दम घुटने से 17 गायों की मौत हो गई थी। गायों की मौत को लेकर पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था। वहीं, मामले की जानकारी होने पर सीएम कमलना​थ ने जांच के भी आदेश दिए हैं।

Read More: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर से आई भारी तेजी, जानिए आज का दाम