कार्बेट गन से 5 बच्चे घायल, साप्ताहिक हाट बाजार में बिकने आई थी गन, कार्बेट गन के धुंए से बच्चों की आंखों में नुकसान होने की भी आशंका | 5 children injured by carbate gun Gun came to sell in weekly hot market There is also a possibility of damage to the eyes of children due to the smoke of carbate gun

कार्बेट गन से 5 बच्चे घायल, साप्ताहिक हाट बाजार में बिकने आई थी गन, कार्बेट गन के धुंए से बच्चों की आंखों में नुकसान होने की भी आशंका

कार्बेट गन से 5 बच्चे घायल, साप्ताहिक हाट बाजार में बिकने आई थी गन, कार्बेट गन के धुंए से बच्चों की आंखों में नुकसान होने की भी आशंका

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: November 5, 2020 1:34 pm IST

खरगोन। सनावद थाना क्षेत्र में कार्बेट गन से 5 बच्चे घायल हो गए हैं। गंभीर रुप से घायल होने की वजह से दो बच्चों को इंदौर रेफर किया गया है।

ये भी पढ़ें- प्रहलाद को बोरवेल से बाहर निकालने में बज सकते हैं शाम को 6, परिजनों…

कार्बेट गन साप्ताहिक हाट बाजार में बिकने आई थी, इसी दौरान इसकी चपेट में 5 बच्चे आ गए। कार्बेट गन के धुंए से बच्चों की आंखों में नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- केंद्रीय कृषि कानून सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का हल्लाबोल…

कार्बेट गन जब्त कर सनावद थाना क्षेत्र की पुलिस इसे मार्केट में बेचने लाने वालों की तलाश में जुट गई है।

 
Flowers