पंजीयन शुल्क में 49 लाख गबन करने का मामला, 2 उपपंजीयक, एक चपरासी समेत 4 निलंबित

पंजीयन शुल्क में 49 लाख गबन करने का मामला, 2 उपपंजीयक, एक चपरासी समेत 4 निलंबित

  •  
  • Publish Date - January 3, 2020 / 08:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

जांजगीर। जिले में पंजीयन शुल्क में 49 लाख रुपए के गबन के मामले में आज चार लोगों के खिलाफ निलंबित की ​कार्रवाई की गई है। जिला पंजीयक बीएस नायक ने बताया कि गबन मामले में सक्ती में पदस्थ वर्तमान व 2 तत्कालीन उपपंजीयक, एक चपरासी सहित को निलंबित कर दिया है।

Read More News:45 साल की महिला ने अनुराधा पौडवाल की बेटी होने का किया दावा, 50 करो…

उन्होंने बताया कि पंजीयन शुल्क में 49 लाख रुपए का गबन करने के मामले में कुछ और लोग भी जुड़े हो सकते हैं। इसे लेकर जांच का दायरा बढ़ाया गया है।

Read More News: मेडिकल कॉलेज के 300 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा, 9 जनवरी से नहीं देंगे…

वहीं, 49 लाख रुपए गबन करने का खुलासा बैंक स्टेटमेंट, स्क्रॉल स्टेटमेंट के साथ ट्रेजरी के रजिस्टर की कॉपी की छानबीन करने के बाद हुआ। सक्ती उपपंजीयक कार्यालय में पिछले 4 साल के रिकार्ड को खंगाले जा रहा है। इनमें कुछ और लोगों के नाम सामने आ सकते हैं। अधिकारी ने बताया कि इस खुलासे के बाद से अब जिले के अन्य उपपंजीयक कार्यालयों भी शिंकजा कसा जाएगा।

Read More News:बड़ी लापरवाही, जिंदा नवजात को भेज दिया पोस्टमार्टम के लिए, मचा हड़कंप