टूटा 40 साल का रिकार्ड, राजधानी में दर्ज किया गया 45.9 डिग्री तापमान

टूटा 40 साल का रिकार्ड, राजधानी में दर्ज किया गया 45.9 डिग्री तापमान

  •  
  • Publish Date - June 7, 2019 / 02:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

भोपाल: पूरे देश में गर्मी का कहर जारी है। पूरे देश में चिलचिलाती गर्मी ने लोगों को ​जीना हराम कर दिया है। इसी बीच खबर आ रही है कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गर्मी ने पिछले 45 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार शुक्रवार को भोपाल का सर्वाधिक तापमान 45.9 डिग्री दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि इससे पहले 10 जून 1979 और 5 जून 1995 को 45.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था।

Read More: शनिवार को EOW के सामने पेश होंगे MCU के पूर्व कुलपति कुठियाला, भर्ती और घोटाला मामले में होगी पूछताछ

गौरतलब है कि पिछले दिनों मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश ग्वालियर को सूख पीड़ित घोषित किया था। वहीं, दूसरी ओर शुक्रवार को मौसम साफ रहा और तेज धूप निकली। राज्य के अधिकांश हिस्सों के तापमान में उछाल आया है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में खरगोन सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 45.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, मौसम विभाग ने आगामी दिनों में राज्य में लू चलने तक की संभावना जताई है।

<iframe width=”1019″ height=”573″ src=”https://www.youtube.com/embed/N0aAm_z86jM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>