स्टेट हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस, 4 बच्चे घायल, ग्रामीणों ने किया पथराव

स्टेट हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस, 4 बच्चे घायल, ग्रामीणों ने किया पथराव

  •  
  • Publish Date - January 9, 2020 / 06:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

बड़वानी: खंडवा-बड़ौदा स्टेट हाईवे पर बसे जलगोन गांव से दर्दनाक हादेस की खबर सामने आई है। खबर है कि एक स्कूल बस पलटने से 4 बच्चे घायल हो गए। हादसे से घायल बच्चों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में पथराव किया है। वहीं सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ा तब जाकर हालात काबू में आई।

Read More: CAA-NRC के खिलाफ मुंबई में ‘गांधी शांति यात्रा’, एनसीपी चीफ शरद पवार सहित कई बड़े नेता पहुंचे

मिली जानकारी के अनुसार बड़वानी रोड पर स्थित है गुरुकुल स्कूल की बस रोजना की तरह आज भी बच्चों को घर से लेकर स्कूल के रवाना हुई थी। इसी बीच खंडवा बड़ौदा स्टेट हाईवे पर जलगोन गांव के पास स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे से 4 बच्चें घायल हो गए हैं।

Read More: 31 जनवरी से 3 अप्रैल के बीच 2 चरणों में संपन्न होगा संसद का बजट सत्र, 1 फरवरी को पेश किया जाएगा आम बजट