मुरैना में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जिले में कुल मरीजों की संख्या 36

मुरैना में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जिले में कुल मरीजों की संख्या 36

  •  
  • Publish Date - May 19, 2020 / 02:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

मुरैना। जिले में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अब तक जिले में 36 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। सीएमएचओ आरसी बादिल ने नए मामले की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें- जांजगीर सहकारी समिति के पूर्व ​अध्यक्ष की हत्या, पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में

बता दें कि मध्यप्रदेश में बड़ी रफ्तार से कोरोना संक्रमित मरीजों की तादात में बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश में कोरोना के कुल केस 5 हजार 381 तक पहुंच गए हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक 254 लोगों ने जान गंवाई है। इस महामारी से लड़कर जीतने वालों की संख्या 2 हजार 605 है।

प्रदेश के सबसे बड़े हॉटस्पॉट इंदौर की बात करें तो यहां कुल मरीजों की संख्या 2 हजार 637 पहुंच गई है, जबकि 103 लोग कोरोना से जंग हारकर मौत के मुंह में समा चुके हैं।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में तूफान का कहर, आकाशीय बिजली की चपेट में आकर नाबालिग सहित दो की मौत,

राजधानी भोपाल में भी कुल केस 1 हजार 38 पहुंच गया है। उज्जैन में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 सौ 62 हो गई है। जबलपुर में 184 के पार, बुरहानपुर में 152 के पार, धार में भी कुल पॉजिटिव की संख्या 106 हो गई है।