चारो विधायकों को लेकर सीएम हाउस पहुंचे जीतू पटवारी और तरुण भनोत, कमलनाथ से होगी चर्चा

चारो विधायकों को लेकर सीएम हाउस पहुंचे जीतू पटवारी और तरुण भनोत, कमलनाथ से होगी चर्चा

  •  
  • Publish Date - March 4, 2020 / 11:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश में मचे सियासी संग्राम के बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी 4 विधायकों को लेकर भोपाल पहुंचे हैं। मंत्री जीतू पटवारी और तरुण भनोत चारों विधायकों को लेकर भोपाल पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि विधायक रणवीर जाटव, ऐदल सिंह कंसाना, बसपा विधायक संजीव कुशवाह और बीएसपी विधायक रामबाई को भोपाल लाया गया है। इन सभी विधायकों को बैंगलोर से भोपाल लाया गया है।

Read More: बीजेपी नेता का बड़ा बयान, मुस्लिम आरक्षण पर गठबंधन तोड़ेगी एनसीपी-कांग्रेस तो बीजेपी देगी शिवसेना का साथ

मिली जानकारी के अनुसार भोपाल पहुंचते ही जीतू पटवारी और मंत्री तरुण भनोत विधायकों के साथ सीएम हाउस पहुचे हैं। यहां सीएम कमलनाथ विधायकों से चर्चा करेंगे।

Read More: रमन के बयान पर सिंहदेव का पलटवार, कहा- एक लाख करोड़ बजट वाला राज्य वेंटिलेटर पर नहीं, बल्कि आपकी डायग्नोसिस ठीक नहीं

मीडिया प्रभारी शोभा ओझा ने हरियाणा के एक होटल में विधायकों को बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाते हुए सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है। मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह और रामपाल सिंह सहित अन्य बीजेपी नेता साजिश रचने का आरोप लगाया है।

Read More: फ्लैगशिप योजना पर रमन सिंह का तंज, कहा- ‘नरवा, ग़रवा, घुरवा, बारी बर पैसा कहां ले लाबे संगवारी’