रायपुर, छत्तीसगढ़। राजधानी स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर वाहनों के प्रवेश को लेकर विवाद जारी है । दरसअल एयरपोर्ट प्रबंधन ने नए टर्मिनल पर फ्री पिक-ड्राप के लिए पहले 8 मिनट का समय निर्धारित किया था। बाद में जिसे सिर्फ 3 मिनट कर दिया गया ।
पढ़ें- छात्र ने हाथ में ईंट लेकर कहा.. तूने मेरी जिंदगी खराब कर दी..टिक-टॉ…
इस बात को लेकर यात्रियों में नाराजगी थी । चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी एयरपोर्ट प्रबंधन से मिलकर तीन मिनट के समय को 5 मिनट करने का निवेदन किया था, जिसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने समय में सिर्फ एक मिनट का इजाफा करते हुए उसे 4 मीनट कर दिया।
पढ़ें- प्रीति चड्ढा दहेज और मर्डर केस में आरोपी पति सिंधु घोष एयरपोर्ट में…
चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष ललीत जैसिंघ के मुताबिक फ्री पिक-ड्राप का समय 5 मिनट से कम नहीं होना चाहिए। इस संबंध में वे एयरपोर्ट प्रबंधन से दोबारा बात करेंगे ।
पढ़ें- अमेरिका, रूस जैसे कई बड़े देश भी कर चुके हैं यात्री विमान गिराने की बड़ी गलती
ईरान ने मार गिराया था यूक्रेन का विमान