मदरसे से भागकर रेलवे स्टेशन पहुंचे 4 नाबालिग बच्चे, जीआरपी ने किया चाइल्ड लाइन के हवाले

मदरसे से भागकर रेलवे स्टेशन पहुंचे 4 नाबालिग बच्चे, जीआरपी ने किया चाइल्ड लाइन के हवाले

  •  
  • Publish Date - July 2, 2019 / 11:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

दुर्ग: जिले के खैरागढ़ इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है खैरागढ़ मदरसे से भागकर 4 बच्चे दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचे हैं। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि बच्चे मदरसे से क्यों भागे हैं। फिलहाल जीआपी ने सभी बच्चों को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि सभी बच्चे झारखंड के गढ़वा जिले के हैं और इन्हें तालीम देने के लिए खैरागढ़ मदरसा लाया गया था।

Read More: हंगामे की भेंट चढ़ी सामान्य सभा की बैठक, जनहित के मुद्दों को छोड़ किचड़ फेंकने में लगे रहे पार्षद

वहीं, दूसरी ओर खैरागढ़ रेलवे स्टेशन में जीआरपी झारखंड ले जाए जा रहे ने 7 बच्चों का रेस्क्यू किया हैं बताया गया कि ये सभी बच्चों को झारखंड के मदरसे में ले जाया जा रहा था। फिलहाल जीआरपी ने सभी बच्चों को चाइल्ड लाइन का सौंप दिया गया है। पुलिस ने बच्चों को ले जाने वाले एक युवक को भी हिरासत में लिया और उससे पूछताछ कर रही है।

Read More: पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली कमेटी में सीएम कमलनाथ को स्थान, कृषि में सुधार के लिए बनाई गई है उच्चाधिकार समिति

गौरतलब है कि नाबालिग बच्चों को मदरसा ले जाए जाने के मामले लगातार सामने आते रहे हैं। बीते दिनों राजनांदगांव से 13 और पॉवर हाउस स्टेशन पर जीआरपी ने 33 बच्चों का रेस्क्यू किया था। इन सभी मामलों में बच्चों के ले जाने वाले लोगों ने यह बताया कि उन्हें मदरसे ले जाए जा रहे हैं।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/2bxmzEb36IM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>