मूसलाधार बारिश से ढह गई मकान की दीवार, सड़क पर खेल रहे 4 बच्चों की दबकर मौत

मूसलाधार बारिश से ढह गई मकान की दीवार, सड़क पर खेल रहे 4 बच्चों की दबकर मौत

  •  
  • Publish Date - August 29, 2020 / 12:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

कटनी: देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश का दौर पिछले तीन-चार दिनों से लगातार जारी है। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने कई राज्यों में आगामी दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। लेकिन अब बारिश राहत की नहीं बल्कि आफत की बारिश साबित हो रही है। तेज बारिश के चलते देश के कई हिस्सों में लोगों की मौत की खबरें सामने आ रही है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के कटनी से दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां बारिश के चलते कच्ची दीवार गिर गई। हादसे में 4 मासूम बच्चों की मौत हो गई।

Read More: सितंबर महीने में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें बैंक से जुड़े सभी जरूरी काम

मिली जानकारी के अनुसार मामला उमरियापान ग्राम बम्हनी के आश्रित ग्राम बनहरा का है, जहां जेठू कोल के घर की कच्ची दीवार बारिश के चलते ढह गई। दीवार गिरने से सड़क में खेल रहे 4 मासूम बच्चों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है। वहीं सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर मृतक बच्चों का शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More: नए विधानसभा भवन का भूमिपूजन, CM भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष ने बटन दबाकर शिलापट का किया अनावरण, देखें तस्वीरें