छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 4 की मौत, बस्तर में मिले सबसे अधिक मरीज, देखें आज का डेटा | 4 deaths due to corona in last 24 hours in Chhattisgarh Most patients found in Bastar see today's data

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 4 की मौत, बस्तर में मिले सबसे अधिक मरीज, देखें आज का डेटा

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 4 की मौत, बस्तर में मिले सबसे अधिक मरीज, देखें आज का डेटा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: June 26, 2021 5:00 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज  361 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 526 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 4 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 13427 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- जहरीले करैत ने काटा तो पलट के खा लिया कच्चा सांप, छत्तीसगढ़ के सनी …

आज 361 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 93 हजार 45 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक  9 लाख 72 हजार 898 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 6,720 हो गई है।

ये भी पढ़ें- BJP की इस महिला सांसद को पूर्व मंत्री विश्नोई ने बताया निहायत ही ‘घ..

जिलेवार मरीजों की संख्या

रायपुर- 13
दुर्ग- 15
राजनांदगांव- 01
बालोद- 05
बेमेतरा- 06
कवर्धा- 01
धमतरी- 07
बलौदाबाजार- 10
महासमुंद- 07
गरियाबंद- 06
बिलासपुर- 14
रायगढ़- 23
कोरबा- 09
जांजगीर- 18
मुंगेली- 01
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 02
सरगुजा- 07
कोरिया- 11
सूरजपुर- 06
बलरामपुर- 10
जशपुर- 23
बस्तर- 18
कोंडागांव- 06
दंतेवाड़ा- 18
सुकमा- 43
कांकेर- 10
नारायणपुर- 04
बीजापुर- 63
अन्य राज्य- 04