छत्तीसगढ़ के जेलों से रिहा किए गए 390 कैदी, कोविड 19 के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने लिया फैसला

छत्तीसगढ़ के जेलों से रिहा किए गए 390 कैदी, कोविड 19 के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने लिया फैसला

  •  
  • Publish Date - March 30, 2020 / 09:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

रायपुर: कोविड 19 से बचाव के लिए केंद्र और राज्य की सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में कोविड 19 के प्रसार को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने जेल में बंद के कैदियों को पेरोल और जमानत पर रिहा करने का फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले के तहत पूरे प्रदेश के 390 कैदियों को रिहा किया गया है। बता दें कि सरकार ने जेल में कैदियों की संख्या को कम कर कोविड 19 के प्रसार को रोकना चाहती है।

Read More: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा IBC24 पर LIVE, कोरोना संकट से निजात दिलाने बूथ स्तर तक लगे हुए हैं कार्यकर्ता 

बता दें कि बीते दिनों जेल में बंद कैदियों को पेरोल और जमानत पर रिहा करने के लिए हाईकोर्ट के जज की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई थी। बैठक में प्रदेश के कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक के बाद सभी पहलुओं पर चर्चा कर विचाराधीन कैदियों और कम समय के लिए सजा काट रहे लोगों को रिहा करने का फैसला लिया गया था।

Read More: लाॅकडाउन के दौरान फंसे श्रमिकों की मदद के लिए सोनमणि बोरा राज्य नोडल अधिकारी नियुक्त, इस नंबर पर करें संपर्क