भोपाल में 38 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जिले में 1191 हुई पॉजिटिव मरीजों की संख्या

भोपाल में 38 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जिले में 1191 हुई पॉजिटिव मरीजों की संख्या

  •  
  • Publish Date - May 23, 2020 / 07:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

भोपाल । राजधानी में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 38 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। भोपाल जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1191 पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण से जिले में अब तक 40 लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 20 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, आज कुल 40 नए मामले आए …

लॉकडाउन के चौथे चरण में भी कोरोना संक्रमण में कमी नहीं आ रही है। स्वास्थ्य विभाग ने आशंका जाहिर की है कि कोविड-19 के सर्वाधिक प्रकरण जून मध्य में सामने आ सकते हैं। इसके बाद उस स्थिति से मुकाबले के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। वहीं तमाम एहतियात के बाद भी कोरोना संक्रमण के नए मरीजे मिलते जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- पिता को बैठाकर 1200 किमी साइकिल चलाने वाली ज्योति ने जीता इवांका ट्रंप का दिल, अमेरिकी

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने आशंका जाहिर की है कि जून माह में कोविड-19 के मामले ज्यादा सामने आ सकते हैं।

पढ़ें- मध्यप्रदेश में 6 हजार के पार हुई कोरोना मरीजों की संख्या, पिछले 24 …

स्वास्थ्य विभाग ने पर्याप्त पीपीई किट, मास्क खरीदने और आईसीयू तैयार करने के लिए  कलेक्टर्स को निर्देश जारी किए हैं।

पढ़ें- इंदौर में 83 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले, कुल आंकड़ा 2 हजार 933

स्वास्थ्य विभाग 18 लाख बेडशीट, 50 लाख नए दस्ताने खरीदने की तैयारी कर रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमणी की रोकथाम के लिए 1400 करोड़ के फंड के अलावा जिला खनिज फंड भी खर्च किया जाएगा।

पढ़ें- मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 हजार 213, स्वस्थ हुए 3…

आपको बता मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 6 हजार को पार कर गया है। अकेले इंदौर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3000 के करीब पहुंच गई है।