प्रदेश की राजधानी में 37 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए 26

प्रदेश की राजधानी में 37 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए 26

  •  
  • Publish Date - June 23, 2020 / 04:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

भोपाल। राजधानी में 37 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। भोपाल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2600 पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें-  ट्रंप ने कोरोना को लेकर चीन पर फिर निकाला गुस्सा, वायरस को बताया ‘क…

आज चिरायु अस्पताल से 26 कोरोना पॉजिटिव ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं।

ये भी पढ़ें- कंटेनमेंट जोन का नए सिरे से होगा परिसीमन, सभी संक्रमित व्‍यक्तियों …वहीं इंदौर में कोरोना के 54 नए पॉजिटिव मरीज और मिले हैं। 24 घंटे में कोरोना से 2 मरीजों की मौत भी हुई है। जिले में अब तक कोरोना 203 लोगों की जान ले चुका है।

पढ़ें- प्रदेश के कॉलेज स्टूडेंट को जनरल प्रमोशन, सीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया निर्णय, परि…

वहीं राहत की बात है कि अब तक 3,278 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिले में अब कोरोना के 946 एक्टिव मरीज हैं। इसके साथ ही कुल मरीज़ों संख्या 4,427 हो चुकी है। 

पढ़ें- स्नातक प्रथम, द्वितीय वर्ष और स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के छात्र…

मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12 हजार के पार हो गई है। प्रदेश में अब तक 12 हजार 117 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।जबकि 9 हजार 215 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। जिसके बाद मध्यप्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2 हजार 342 है।