दक्षिण कोरिया में प्रदर्शन कर रहे 300 पाकिस्तानियों पर भारी पड़े 3 भारतीय, जबलपुर के मनीष भी थे शामिल

दक्षिण कोरिया में प्रदर्शन कर रहे 300 पाकिस्तानियों पर भारी पड़े 3 भारतीय, जबलपुर के मनीष भी थे शामिल

  •  
  • Publish Date - August 19, 2019 / 04:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

जबलपुर: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के मोदी सरकार के फैसले को लेकर दुनियाभर में बसे पाकिस्तानी मूल के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसी ही घटना दक्षिण कोरिया के सियोल में सामने आया है। यहां पाकिस्तानी समर्थक भारत और पीएम मोदी के खिलाफ 16 अगस्त को प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं, प्रदर्शनकारियों पर जब भारतीय मूल के लोगों की नजर पड़ी तो वे उनसे जा भिड़े। लोग उस वक्त दंग रह गए, जब 300 पाकिस्तानी प्रदर्शनकारियों पर तीन भारतीय ही भारी पड़ गए। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ भिड़ने वाले तीन भारतीयों में जबलपुर के मनीष त्रिपाठी भी शामिल थे।

Read More: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कवायद तेज, प्रदेश प्रभारी आज पार्टी नेताओं से करेंगे चर्चा

दरअसल 16 अगस्त को दक्षिण कोरिया के सियोल में रहने वाले पाकिस्तान मूल के कुछ लोग धारा 370 को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान वहां मौजूद बीजेपी नेता शाजिया इल्मी, जबलपुर निवासी मनीष त्रिपाठी और एक महिला प्रदर्शनकारी पाकिस्तानियों से भिड़ गए। यहां तीनों भारतीयों ने भारत जिंदाबाद के नारे भी लगाए। प्रदर्शनकारियों से भिड़ने वाले तीनों भारतीयों का कहना है कि वे भारत की छवि खराब कर रहे लोगों को देखकर बर्दाश्त नहीं कर पाए और उनसे भिड़ गए।

Read More: आंखफोड़वा कांड में इलाज के लिए 3 मरीजों को भेजा जाएगा चेन्नई, बड़ी कार्रवाई के निर्देश

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/SfFCI0t5hSg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>