राजधानी के 3 पुलिसकर्मी और डायल 112 के 2 पायलट भी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, सभी को भेजे गए कोविड सेंटर

राजधानी के 3 पुलिसकर्मी और डायल 112 के 2 पायलट भी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, सभी को भेजे गए कोविड सेंटर

  •  
  • Publish Date - July 22, 2020 / 03:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

राजिम। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दोगुनी रफ्तार से कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। आज जिले से कुल 70 नए मरीजों की पहचान हुई है। जिसके बाद राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1384 हो गई है। 677 लोगों का उपचार जारी है।

Read More News: 7 दिन के लॉकडाउन पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल बोले- तरीका ठीक नहीं, भीड़ ही काफी है संक्रमण के लिए

दूसरी ओर राजधानी में तेजी से पुलिस कर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। आज आरंग थाना के 3 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए है। इसके अलावा डायल 112 के 2 पायलट में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं पूर्व में मिले दो पुलिसकर्मी के परिजन भी संक्रमित पाए गए हैं। सभी को कोविड सेंटर भेजने की तैयारी की जा रही है।

Read More News: नाबालिग सर्वेंट का दैहिक शोषण करने वाले एसआई के बर्खास्तगी के आदेश, सीएम ने कहा- विभागीय जांच की भी जरुरत नहीं

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज 230 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5968 हो गई है। इनमें से अब 4230 मरीज स्वस्थ हुए हैं। आज 116 मरीज ठीक हुए है। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1709 है। वहीं कोरोना से अब तक 29 लोगों की मौत हो गई है।

Read More News:  सिंधिया- दिग्विजय सिंह समेत राज्यसभा के नव निर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ से चार सांसदों ने ली शपथ