श्योपुर: जिले के वीरपुर तहसील के आदिवासी अंचल में संक्रामक बीमारी के चलते तीन दिन के भीतर तीन मासूमों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चों की मौत अलग-अलग बीमारी से हुई है। वहीं, गौर करने वाली बात यह है कि इलाके में हो रहे बच्चों की मौत से स्वास्थ्य विभाग बेखबर है। स्वास्थ्य विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अभी तक यहां पहुंचकर मासूमों की मौत की खबर नहीं लिया है।
दरअसल मामला वीरपुर तहसील के रघुनाथपुर क्षेत्र का है, जहां बीते तीन दिनों में तीन मासूमों की मौत हो गई, जिन मासूमों की मौत हुई वे महज 1 साल, डेढ़ साल और 8 माह के थे। सभी बच्चों की मौत की वजह अलग-अलग बीमारी बताई जा रही है। मृतकों में रोहित 1 साल, उर्मिला ढेड़ साल, सागर 8 का नाम शामिल है।
नींद भांज रहा स्वास्थ्य विभाग की
बताया जा रहा है कि तीन बच्चों के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। बावजूद इसके प्रशासन अभी तक कुंभकर्ण की नींद भांज रहा है। तीन बच्चों की मौत के बाद भी न तो कोई प्रशासन का अधिकारी यहां तक पहुंचा और न ही स्वास्थ्य विभाग की टीम।
Read More: बीजेपी ने जारी की पार्षद प्रत्याशियों की सूची, देखें पहली लिस्ट के नाम