सागर। बरोदा मतदान केन्द्र में 3 फर्जी मतदाता पकड़े गए हैं।
ये भी पढ़ें- कुशवाह समाज के लोगों को वोट डालने नहीं देने का आरोप.. लोगों ने कहा- भाजपा के पक्ष में काम
फर्जी मतदाता रहली तहसील के निवासी हैं, जो सुरखी में दूसरे के नाम पर वोट डाल रहे थे।
ये भी पढ़ें- कमलनाथ ने कहा- जीत के लिए पैसे और शराब का उपयोग कर रही भाजपा, तो
बता दें कि मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है। मतदान करने के लिए लोग सुबह से ही पोलिंग बूथों तक पहुंच रहे हैं। वहीं दूसरी ओर भिंड जिले के कई इलाकों में मतदान के दौरान फायरिंग की खबरें भी सामने आ रही है। इसी बीच गोहद विधानसभा विधानसभा क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि क्षेत्र के तीन उम्मीदवारों को प्रशासन ने नजरबंद कर दिया है।
प्रशासन की टीम ने भाजपा उम्मीदवार रणवीर जाटव, कांग्रेस उम्मीदवार मेवाराम जाटव और बसपा प्रत्याशी यशवंत पटवारी को नजरबंद किया है। सभी प्रत्याशियों को पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस में नजरबंद किया गया है।
गौरतलब है कि मुरैना जिले के सुमावली विधानसभा सीट के कई पोलिंग बूथों में भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच फायरिंग की खबरें सामने आई है। हालांकि अभी इन घटनाओं से किसी के हताहत होने की खबरें सामने नहीं आई है। सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस और प्रशासन की टीम हालात को काबू करने की कवायद में लगी हुई है।