धमतरी: जिले के बोराई थाना क्षेत्र से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। खबर है कि दो वाहनों में आमने सामने टक्कर हो गई, जिससे तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं, बाइक सावार 4 अन्य लोग घायल हो गए। हादसे से घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर मृतकों का शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार एक मोटर सायकिल में 4 लोग सवार थे। वहीं, दूसरे में 3 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि हादसा बहिगांव और आमगांव के बीच हुई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। मृतक और घायल हुए लोग आमगांव और बोराई के रहने वाले बताए जा रहे हैं।