कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच कल सिंधिया खेमे के 22 विधायक सीएम शिवराज से करेंगे मुलाकात: सूत्र

कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच कल सिंधिया खेमे के 22 विधायक सीएम शिवराज से करेंगे मुलाकात: सूत्र

  •  
  • Publish Date - May 20, 2020 / 05:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

भोपाल: कोरोना संकट के बीच जहां एक ओर मध्यप्रदेश में उपचुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है तो वहीं दूसरी ओर शिवराज कैबिनेट के विस्तार की अटकलें भी जोरों पर है। इसी बीच सूत्रों के हवाले खबर आ रही है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट के 22 विधायक 21 मई को सीएम शिवराज से मुलाकात करेंगे। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होते ही उनके खेमे के 22 विधायकों ने से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिर गई थी।

Read More: 21 मई को पूरे छत्तीसगढ़ में मनाया जाएगा आतंकवाद विरोधी दिवस, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया निर्देश

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिंधिया गुट 21 मई को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मंत्रालय में मुलाक़ात करेंगे। आशंका जताई जा रही है कि कैबिनेट विस्तार से पहले इस मुलाकात में मंत्री पद को लेकर चर्चा हो सकती है। ज्ञात हो कि पहली बार ये 22 विधायक सीएम से एक साथ मुलाकात करेंगे, इससे पहले तक कुछ बागी विधायकों ने मुख्यमंत्री से अलग-अलग मुलाकात की थी।

Read More: फिल्म इंडस्ट्री पर कोरोना का कहर, यहां फिल्मों में नहीं शूट किए जाएंगे लव सीन