मध्यप्रदेश में 10 हजार के करीब पहुंचा कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा, जानिए आज कितने नए मामले आए सामने

मध्यप्रदेश में 10 हजार के करीब पहुंचा कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा, जानिए आज कितने नए मामले आए सामने

  •  
  • Publish Date - June 9, 2020 / 06:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से में बढ़ रही है। आज प्रदेशभर में 211 नए मामले सामने आए हैं और 6 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हजार 849 हो गई। वहीं अ​ब तक 6 हजार 729 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Read More: छत्तीसगढ़ में देर रात 5 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 890

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ​मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर में 211 मरीज मिले। वहीं राहत की खबर यह रही कि आज प्रदेशभर में 193 मरीजों ने कोरोना को मात दी। सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज अस्पातल से छुट्टी मिल गई।

Read More: कोरोना मरीज मिलने के बाद इन इलाकों को घोषित किया गया कंटेनेमेंट जोन, बंद रहेंगी सभी दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया निर्देश

प्रदेश में 2 हजार 700 मरीजों का उपचार डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है। बता दें कि इंदौर में अब तक सबसे ज्यादा 3 हजार 830 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। इनसे से 2 हजार 566 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या 1 हजार 105 है।

Read More: जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार हुआ ‘गधा’, मौके से पुलिस ने बरामद किया 1 लाख 20 हजार रुपए