19 लाख परीक्षार्थी देंगे 10वीं और 12वीं की परीक्षा, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शुरू की तैयारी

19 लाख परीक्षार्थी देंगे 10वीं और 12वीं की परीक्षा, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शुरू की तैयारी

  •  
  • Publish Date - January 27, 2020 / 08:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

भोपाल। मार्च से शुरू होने जा रही दसवीं बारहवीं की परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इन दोनों परीक्षाओं में करीब साढ़े 19 लाख परीक्षार्थी बैठेंगे। मंडल ने परीक्षा के लिए परीक्षाकेंद्र तय कर दिए हैं।

Read More News: Delhi Elections 2020 : कृष्णा नगर विधानसभा सीट, एक हार के बाद अपने …

दोनों परीक्षाओं के लिए साढ़े सात हजार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें हाई स्कूल के तीन हजार 900 परीक्षा केंद्र शामिल हैं। परीक्षा केंद्र निर्धारित करने के बाद मंडल अब संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र तय करने में जुटा है।

Read More News: CAA : परेश रावल के ट्वीट का सुशांत सिंह ने दिया जवाब, लिखा- माता-पि…

खास तौर पर पूर्व में आए नकल प्रकरणों के आधार पर इनका चयन किया जाएगा। मंडल का प्रयास इस बार नकल प्रकरणों के ग्राम में कमी लाना है। मंडल की मानें तो व्यवस्था इस तरह से की जा रही है कि परीक्षाकेंद्र में प्रवेश के दौरान ही इस संबंध में जांच हो सके।

Read More News: ग्रैमी अवार्ड्स शो में प्रियंका चोपड़ा का ये ग्लैमरस लुक देख प्रशंस…