छत्तीसगढ़ में 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि, एक्टिव केस की संख्या हुई 1 हजार 626

छत्तीसगढ़ में 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि, एक्टिव केस की संख्या हुई 1 हजार 626

  •  
  • Publish Date - July 20, 2020 / 08:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार देर रात 18 और नए मरीजों की पुष्टि हुई है। रायपुर से 14, धमतरी से 2 बिलासपुर और दुर्ग में 1-1 मरीजों की पहचान हुई है। जिसके बाद प्रदेशभर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5425 हो गई। वहीं एक्टिव केस की संख्या 1 हजार 626 हो गई है।

Read More News: छत्तीसगढ़ के इन शहरों में लॉकडाउन का ऐलान, कलेक्टर्स ने जारी किया आदेश, देखें तारीख और लॉकडाउन की अवधि

तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केस
राजधानी रायपुर बिलासपुर, दुर्ग सहित अन्य शहरों में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है। राजधानी रायपुर के कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों पर नजर डाले तो यहां अब कुल पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 1 हजार 186 हो गई है। इनमें से 545 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। रविवार को 12 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं सबसे ज्यादा 6 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में एक्टिव केस की संख्या 635 है।

Read More News: संसद -विधानसभा सत्र टालना असंवैधानिक, वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद ने अमेरिका की संसद का दिया हवाला, कांग्रेस ने