वाहन चेकिंग में 17 लाख की अवैध शराब जब्त, चालक सहित तीन लोगों को पुलिस ने दबोचा

वाहन चेकिंग में 17 लाख की अवैध शराब जब्त, चालक सहित तीन लोगों को पुलिस ने दबोचा

  •  
  • Publish Date - November 28, 2020 / 09:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना पुलिस ने लाखों की अवैध शराब जब्त किया है। पुलिस ने वाहन चालक समेत तीन लोगों को दबोचा है। जब्त शराब की कीमत 17 लाख बताई जा रही है। तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के अनुसार जौरा पुलिस को अवैध शराब के परिवहन की सूचना मुखबिर से मिली थी। जिसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई थी। वहीं वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक वाहन को जब्त का अवैध शराब का खुलासा किया है।

Read More News: TI की कार से टकराकर घायल हुआ मासूम, डायल 112 को कॉल कर पहुंचाया अस्पताल, किया हर संभव मदद का वादा

पुलिस के अनुसार आरोपी वाहन चालक पूछताछ में गोलमोल जवाब दे रहा था, वहीं वाहन की जांच की तो अवैध शराब के बारे में पता चला। आरोपी शराब को खाद के कट्टों के नीचे छिपाकर रखे थे। शराब को कहां से लाकर कहां खपाने की तैयारी थी, इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस जल्द ही मामले में बयान देगी।

Read More News: शाम 5 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, शादी समारोह में केवल 20 लोग हो सकेंगे शामिल, मणिपुर सरकार ने जारी किया निर्देश