शाजापुर: शहर के बीचो-बीच गुजरने वाली चीलर नदी महुपूरा रपटे के समीप एक के बाद एक 14 धमाकों को देखकर शहरवासियों की आंखें फटी रह गई। नदी में हुए विस्फोटक से शहरवासियों में अलग-अलग तरह की बातें सामने आ रही है। कोई इसे भू-गर्भिय घटना बता रहा है तो कोई कुछ लेकिन प्रशासनिक तौर पर इस पूरे मामले में अभी कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा गया।
दरसअल शाम 5:35 पर महूपुरा स्थित चीलर नदी में एक के बाद एक 14 विस्फोट हुए। जिसके बाद नदी के किनारे बड़ी संख्या में लोगों जमावड़ा लग गया। देखते ही देखते पूरे इलाके में लोगों में घबराहट फैल गई। आखिर ये कैसा विस्फोट है, जो पानी में और नदी किनारे खुले स्थान पर हो रहे हैं।
ज्ञात हो कि रविवार को यहां साप्ताहिक हाट बाजार रहता है और बड़ी संख्या में शहरवासी एवं ग्रामीण यहां खरीददारी को आते हैं। ऐसे में रविवार के दिन शहर के मध्य ये विस्फोट कई शंकाओं को जन्म दे रहा हैं। इस रपट के किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में नदी के पानी में विस्फोट होते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, जिला प्रशासन का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच की जाएगी।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/3CB4rpHYD5o” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>