इंदौर । मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इंदौर में बुधवार सुबह की जानकारी के मुताबिक 114 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इंदौर में एक्टिव मरीजों की संख्या 1602 हो गई है। 1 मरीज के मौत की भी पुष्टि हुई है।
ये भी पढ़ें- रायपुर, बिरगांव, अंबिकापुर और बलौदाबाजार में टोटल लॉकडाउन, नहीं खुलेंगी
जिले में अब तक 300 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटों में 71 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। जिले में अब तक 4437 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक 6339 मरीज़ कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें- जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हुए निलंबित, मास्क खरीदी में
वहीं रायसेन जिले में 22 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सिलवानी थाने के 2 एएसआई सहित 5 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित हुए हैं। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 239 पहुंच गई है। 111 लोग अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं । अभी तक 5 कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 123 पहुंच गई है।