कांग्रेस का 134वां स्थापना दिवस, अंबेडकर चौक से कांग्रेस भवन तक निकली रैली, भारत बचाओ और गोडसे मुर्दाबाद के लगे नारे

कांग्रेस का 134वां स्थापना दिवस, अंबेडकर चौक से कांग्रेस भवन तक निकली रैली, भारत बचाओ और गोडसे मुर्दाबाद के लगे नारे

  •  
  • Publish Date - December 28, 2019 / 05:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

रायपुर। कांग्रेस पार्टी के 134 वें स्थापना दिवस पर कांग्रेसियों ने आज रायपुर में ध्वज यात्रा निकाली। यात्रा अम्बेडकर चौक से कांग्रेस भवन तक निकली। इस यात्रा में पीसीसी चीफ़ मोहन मरकाम, प्रभारी सचिव चन्दन यादव और मंत्री प्रेमसाय सिंह समेत सैकड़ों कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पढ़ें- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, एक की मौत

पुराने कांग्रेस भवन में मोहन मरकाम ने कांग्रेस का झंडा फहराया। इस अवसर पर मरकाम ने कहा। कांग्रेस की स्थापना देश में अंग्रेज़ों से लड़ने के लिए हुई, जिसमें सफलता मिली।

पढ़ें- ऑर्डर रिफंड कराने के चक्कर में एमबीए की छात्रा ने गंवाए 50 हजार रुप…

मरकाम ने कहा कि देश को एकता और समानता की दृष्टिकोण से चलाने के लिए संविधान का निर्माण हुआ। लेकिन आज भाजपा संविधान को कुचलने का काम कर रही है। हम यह होने नहीं देंगे। यात्रा में कांग्रेसियों ने भारत बचाओ, संविधान बचाओ और गोडसे मुर्दाबाद है के नारे भी लगाए।

पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल बोले- दंतेवाडा को सर्वाधिक पिछड़े जिले के अभिशाप से …