कटघोरा से आई राहत भरी खबर, 132 लोगों रिपोर्ट आई निगेटिव, 244 सैंपल की जांच जारी

कटघोरा से आई राहत भरी खबर, 132 लोगों रिपोर्ट आई निगेटिव, 244 सैंपल की जांच जारी

  •  
  • Publish Date - April 18, 2020 / 01:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

कोरबा: कोरोना संकट की ओर अग्रसर छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से राहत भरी खबर सामने आई है। खबर है कि आज स्वास्थ्य विभाग से 132 लोगों रिपोर्ट आई है, जिनमें से सभी कोरोना निगेटिव पाए गए हैं। वहीं, 244 सैंपल का अभी भी रिपोर्ट आना बाकी है। बता दें कि अब तक कोराबा जिले से 1326 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।

Read More: परिवार के तीन लोगों ने खाया जहर, दो बेटियों सहित पिता ने की आत्महत्या की कोशिश

गौरतलब है कि अब तक कोरबा जिले के कटघोरा के 17 मरीजों को रायपुर एम्स में इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुकी है और 11 लोगों का इलाज अभी भी जारी है।

Read More: इटारसी में 2 और नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, होशंगाबाद में आंकड़ा पहुंचा 21

बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 36 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 25 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 11 कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार अभी भी जारी है।

Read More: भूपेश सरकार की नई पहल, वेबसाइट के जरिए मरीजों को सरकारी और निजी चिकित्सक देंगे परामर्श, नहीं देनी होगी फीस