कड़ाके ठंड ने दिखाया लोगों के स्वास्थ्य पर असर, ब्रेन अटैक और हार्ट अटैक से 13 मरीजों की मौत, 150 से अधिक का इलाज जारी

कड़ाके ठंड ने दिखाया लोगों के स्वास्थ्य पर असर, ब्रेन अटैक और हार्ट अटैक से 13 मरीजों की मौत, 150 से अधिक का इलाज जारी

  •  
  • Publish Date - December 16, 2019 / 03:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

ग्वालियर: उत्तर भारत में ​लगातार हो रही बर्फबारी का असर अब देश के दूसरे राज्यों में देखने को मिल रहा है। दरअसल उत्तर भारत के पहाड़ों में हुई बर्फबारी के बाद मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। कड़ाके की ठंड का असर पर लोगों के स्वास्थ्य पर दिखने लगा है।

Read More: बब्बू-छब्बू के अवैध निर्माण पर चलेगा निगम का बुल्डोजर, जानिए कैसे शर्ट बनाने और पेंटरी करने वाले से बन गए भू माफिया

मिली जानकारी के अनुसार ठंड के चलते अस्पतालों में मरीजों की सख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। एक सप्ताह के भीतर जयारोग्य अस्पताल में ब्रेन अटैक के 90 और हार्ट अटैक के 82 मरीज अस्पताल में भर्ती हुए हैं। इनमें से 13 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, बाकी मरीजों का उपचार अभी जारी है,लेकिन हालत चिंताजनक बताई जा रही है। आंकड़ों के अनुसार अगर अस्पताल प्रबंधन की मानें तो ठंड के चलते ऐसे मरीजों की संख्या में 30 प्रतिशत इजाफा हुआ है।

Read More: मौसम ने ली अचानक करवट, राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, तापमान में आई गिरावट

सर्दी के मौसम में क्यों होता है ब्रेन व हार्ट अटैक
सर्दी के मौसम में फिब्रिनोजन नामक पदार्थ शरीर में बनने लगता है, जिसके कारण खून गाढ़ा होने लगता है और ब्लडप्रेशर बढ़ जाता है। जब ब्रेन में खून पहुंचने में रुकावट आती है, तो ब्रेन अटैक और खून हार्ट में नहीं पहुंच पाता तो हार्ट अटैक होता है।

Read More: ‘विजय दिवस’ कार्यक्रम में सीएम कमलनाथ होंगे शामिल, बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में शहीद जवानों के परिजनों को करेंगे सम्मानित

ये हैं लक्षण
अचानक हाथ-पैर सुन्न पड़ना या काम करना बंद कर देना, आवाज लड़खड़ाना, आवाज बंद हो जाना, बेहोश हो जाना, सीने में तेज दर्द और घबराहट होना।

Read More: जंगल सफारी में शावक ‘निर्भय’ की मौत, एक सप्ताह से खराब थी तबीयत