जबलपुर। बीते 24 घंटों से जारी भारी वर्षा से नर्मदा नदी उफान पर है, वहीं नर्मदा नदी पर बना बरगी बांध अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। आज दिन के ठीक 2 बजे बरगी बांध के गेट खोले गए। बांध से पानी छोड़ने के लिए कुल 21 में से 13 गेट खोले जाने की सूचना बांध प्रबंधन ने दी थी।
ये भी पढ़ें- प्रशांत भूषण को गिरफ्तारी से बचाने हाई प्रोफाइल लॉबी सक्रिय, 13 रिटायर्ड
इस दौरान 1 लाख 21 हज़ार क्यूसेक पानी बांध से छोड़ा जा रहा है। नर्मदा की डाउन स्ट्रीम के जिलों में पहले ही अलर्ट जारी किया जा चुका है। बता दें कि अधिकतम 422.76 मीटर के मुकाबले बरगी बांध में जलस्तर 421.30 मीटर पहुंच गया है ।
ये भी पढ़ें- अब एक नए प्रकार का कोरोना वायरस आया सामने, 10 गुना ज्यादा है
वहीं लगातार बारिश होने से शहडोल के बाणसागर डैम के 16 गेट खोले गए हैं । नदी में लगातार बढ़ रहे जल स्तर के कारण बांध के गेट खोले गए हैं। बाणसागर बाध का जलस्तर 342.06 तक पहुंच गया है। भारी जल की आवक होने से बांध में लगातार खतरा बढ़ रहा था।