खरगोन में कोरोना पॉजिटिव 12 नए मरीज मिले, एक ही परिवार के 6 लोगों में मिला संक्रमण

खरगोन में कोरोना पॉजिटिव 12 नए मरीज मिले, एक ही परिवार के 6 लोगों में मिला संक्रमण

  •  
  • Publish Date - May 30, 2020 / 04:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

खरगोन । जिले में कोरोना पॉजिटिव 12 नए मरीज मिले हैं। एक ही परिवार के 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
ये भी पढ़ें- एक समय गांधी परिवार के फेवरेट थे अजीत जोगी, सोनिया- स्वर्गीय राजीव …

12 नए मरीज मिलने के साथ ही जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 137 पहुंच गई है। जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- राजधानी में सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुलेंगी दुकानें, जिला कलेक्टर ने…

वहीं राजधानी भोपाल में बीते 24 घंटों में 43 नए मरीज़ मिले हैं। शुक्रवार को राजभवन से 3 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं।  राजभवन में अब तक 10 पॉजिटिव मिल चुके हैं।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में अब तक 7645 कोरोना मरीजों की पुष्टि, जानिए आज भोपाल और

वहीं भोपाल में कोरोना के आधे से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। भोपाल में अब तक 957 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या है 1512 है। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 555 है।

ये भी पढ़ें- राजधानी सहित आस-पास के इलाके में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से निकलकर सड़कों पर

वहीं इंदौर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 87 नए मरीज और मिले हैं। साथ ही 3 लोगों की मौत भी हो गई है। यहां मौत का आंकड़ा 127 हो गया है।

पढ़ें- मध्यप्रदेश में अब तक 7645 कोरोना मरीजों की पुष्टि, जानिए आज भोपाल और इंदौर में मिले कितने मरीज

वहीं अब जिले में संक्रमितों की संख्या 3431 पहुंच गया है। MGM मेडिकल कॉलेज ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर इसकी पुष्टि की है। 

पढ़ें- 30 मई से व्यापारियों को बड़ी राहत, लॉकडाउन में कई छूट का ऐलान

बता दें मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े सात हजार को पार कर गया है। यहां रोजाना सैंकड़ों मामले सामने आ रहे हैं। भोपाल में एक्टिव मरीजों की संख्या 438 हो गई है। भोपाल में अब तक 1395 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 54 लोगों की मौत हो चुकी है और 903 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।