10 दिन के भीतर 115 बकरियों की मौत, मची अफरातफरी, ग्रामीणों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

10 दिन के भीतर 115 बकरियों की मौत, मची अफरातफरी, ग्रामीणों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

  •  
  • Publish Date - February 20, 2020 / 05:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

डोंगरगढ़: खैरागढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत दैहान में अज्ञात बीमारी से पिछले 10 दिनों में 115 बकरियों की मौत हो चुकी है। बकरियों की मौत को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं, ग्रामीणों ने पशु विभाग के डॉक्टर राजू शर्मा एवं विभाग के कर्मचारियों पर इलाज में लापरवाही बरतने तथा अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत की है।

Read More: MLA बृहस्पति सिंह ने लरामपुर थाना प्रभारी, SP और IG पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- नाबालिग से रेप के मामले में बरती लापरवाही

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार 6 फरवरी से बकरियों की मौतों का सिलसिला शुरू हुआ है। ग्रामीणों ने बकरियों की हो रही मौतों की जानकारी पशु विभाग को दी, जिसके बाद उपचार के लिए मौके पर पहुंची पशु विभाग की टीम ने बकरियों के दस्त एवं खून की जांच का सैंपल लेकर लेबोरटरी भेजा। लेकिन जांच के बाद भी ब​करियों की मौत का कारण सामने नहीं आया।

Read More: चुनाव आयोग से जानकारी छिपाने के मामले में सांसद सरोज पांडेय के खिलाफ दायर याचिका पर हुई सुनवाई, 5 मार्च को मिली अगली तारीख

वहीं, ग्रामीणों ने पशु विभाग पर आरोप लगाया है कि बकरियों का इलाज करने पहुंचे डॉक्टर एवं कर्मचारी उनसे पैसे लिए हैं। ग्रामीणों में इसे लेकर विभाग के अधिकारी कर्मचारियों पर भारी आक्रोश है। वहीं, पशु विभाग के डॉक्टर ने इसे बेबुनियाद बताया है।

Read More: पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले, SI-ASI सहित 270 लोगों का ट्रांसफर ऑर्डर जारी