11 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर, रेड जोन इलाकों में संपूर्ण लॉकडाउन

11 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर, रेड जोन इलाकों में संपूर्ण लॉकडाउन

  •  
  • Publish Date - May 19, 2020 / 04:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

बालोद । जिले के अलग अलग स्थानों में कोरोना के ग्यारह पॉजिटिव केस आने के बाद इन स्थानों पर संक्रमण और न बढ़े इसके लिये प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

ये भी पढ़ें- वैक्सीन के आने तक खत्म नहीं होगा कोरोना! इसके साथ ही जीने की आदत डा…

प्रशासन ने एहतियात के तौर पर ग्राम कोकान, नगर पालिका दल्लीराजहरा के वार्ड क्रमांक 24 और वार्ड क्रमांक 2, ग्राम रायपुरा व ग्राम गोड़री को कंटेनमेंट जोन घोषित कर संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है। यहां किसी भी प्रकार के दुकान खोलने की अनुमति नहीं है। कंटेनमेंट जोन के लोगो को बाहरी क्षेत्रों में जाने की अनुमति नहीं है। इन इलाकों में किसी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं है। इसके लिये बकायदा प्रमुख मार्गो में बैरिकेड्स लगाए गए है।

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइन जारी, कौन सी सेवा रहेगी बंद? और कौन सी सेवा…

बता दें कि जिले में जिन ग्यारह लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है, ये सभी लोग तीन अलग अलग समूहों में मुम्बई से लौटे है।