पुराने सिस्टम से होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

पुराने सिस्टम से होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

  •  
  • Publish Date - February 5, 2021 / 03:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं नए पैटर्न के बजाय अब पुराने पैटर्न से ही होंगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इसका कारण नया पेटर्न लागू करने के लिए पर्याप्त समय नहीं होना बताया गया है।

Read More News:‘शराब के खिलाफ साध्वी’, उमा के विरोध के बाद ही सरकार को रद्द करना पड़ा था नई शराब दुकानें खोलने

ऐसे में इस साल हर साल की तरह की परीक्षा और मूल्यांकन का काम करने के निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें माध्यमिक शिक्षा मंडल ने टाइम टेबल जारी करने के साथ नए पैटर्न से परीक्षाएं कराने के आदेश जारी करते हुए लगे हाथ गाइडलाइन भी जारी की थी।

Read More News: 5 साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार, फिर हत्या कर सरसों के खेत में फेंक दी लाश

इसमें परीक्षा में आधे प्रश्न टिकमार्क करने के साथ उन्हें हल करने के लिए बकायदा अलग से समय तय किया गया था। साथ ही परीक्षा के तुरंत बाद उसी दिन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू करने के निर्देश थे, लेकिन अब ये नया पैटर्न इस साल लागू नहीं किया जाएगा।

Read More News: ’लॉ एंड ऑडर’…विपक्ष का हल्लाबोल! आखिर अपराधियों में पुलिस कार्रवाई का खौफ क्यों नहीं?