तीन शहरों में मिले कोरोना के 105 नए मरीज, शराब फैक्ट्री के 11 कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद हड़कंप

तीन शहरों में मिले कोरोना के 105 नए मरीज, शराब फैक्ट्री के 11 कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद हड़कंप

  •  
  • Publish Date - July 26, 2020 / 02:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

जबलपुर। जिले में कोरोना के 61 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 1020 हो गई है। जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 327 पहुंच गई है। जबलपुर में अब तक कोरोना संक्रमण से 24 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल ने शेयर की अपने गांव के खेतों और फसलों की तस्वीर, कहा-

वहीं खरगोन में 29 नए कोरोना मरीज मिले हैं। खोड़ी गांव के शराब फैक्ट्री के 11 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। शराब फैक्ट्री में एक साथ 11 कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद हड़कंप की स्थिति है। बता दें कि जिले में अब तक मिले 646 कोरोना मरीज मिल चुके हैं।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 95 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव सहित इन जिलों में

दतिया में कोरोना के 15 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। दतिया में कोरोना एक्टिव केस 197 हो गए हैं। दतिया में अब तक कोरोना संक्रमण से 2 मरीजों की मौत हो चुकी है।