प्रदेश की राजधानी सहित इस शहर में 100 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, दिन में मंडी बंद रखने के निर्देशों की उड़ी धज्जियां

प्रदेश की राजधानी सहित इस शहर में 100 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, दिन में मंडी बंद रखने के निर्देशों की उड़ी धज्जियां

  •  
  • Publish Date - July 15, 2020 / 06:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

भोपाल । राजधानी में 75 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। भोपाल में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3865 पहुंच गया है। वहीं राहत की खबर है कि आज 45 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Watch Video: भाजपा नेता की दबंगई! बर्थडे पर तलवार से काटा केक, समर्..

वहीं खंडवा जिले में 25 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। ओंकारेश्वर परियोजना और सिंगाजी थर्मल पावर तक कोरोना संक्रमण पहुंच गया है। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 454 हो गई है। खंडवा में 350 मरीज स्वास्थ्य लाभ ले चुके हैं, जिन्हें डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अबतक कोरोना से 17 मरीजों की मौत हो चुकी है ।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डीएस चौहान ने दी जानका

ये भी पढ़ें- प्रदेश के 3 संभागों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने दिए लो…

इंदौर में कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच हो रही नियमों की अनदेखी पर अब सख्ती बरतने का मन प्रशासन ने बनाया है। जिला प्रशासन ने बुधवार से चोईथराम मंडी को बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। हालांकि प्रशसन के निर्देशों की अनदेखी भी हो रही है। रात 10 से सुबह 6 बजे तक ही मंडी खोलने की अनुमति थी, बावजूद इसके बुधवार को दिन के वक्त भी मंडी चालू रही। बता दें कि शहर में आज ही 93 नए कोरोना मरीज मिले हैं।