अशोक नगर। मध्यप्रदेश में प्रचार प्रसार चरम सीमा पर है। वहीं चुनावी सभाओं के चलते प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। बयानबाजी के दौर में नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज भी हो रहे हैं। इसी क्रम में अब कांग्रेस नेताओं समेत 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
Read More News: पाकिस्तान के कराची शहर में भीषण विस्फोट में तीन लोगों की मौत, 15 अन्य घायल
सभी लोगों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन के मामले में केस दर्ज हुआ है। बता दें कि दो दिन पहले ही जिला कलेक्ट्रोरेट का कांग्रेस के आला नेताओं ने घेराव किया था। वहीं अब कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शहरयार खान, जिला अध्यक्ष हरिसिंह रघुवंशी, पूर्व विधायक निशंक जैन सहित 10 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Read More News: सनकी आशिक ने युवती पर किया एसिड अटैक, दो आरोपी गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। दूसरी ओर बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने आज राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष शोभा ओझा की भी शिकायत निर्वाचन आयोग से की। बीजेपी ने उनके बयान पर आपत्ति जताते हुए पद से बर्खास्त करने की मांग की। इसके अलावा पीसी शर्मा के खिलाफ भी शिकायत बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की है।
Read More News: चिराग ने लोक जनशक्ति पार्टी का दृष्टि पत्र ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ जारी किया