जिले में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, कोरोना संकट के बीच बाढ़ का कहर, पुल पार कर रहा युवक बाइक समेत नदी में गिरा

जिले में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, कोरोना संकट के बीच बाढ़ का कहर, पुल पार कर रहा युवक बाइक समेत नदी में गिरा

  •  
  • Publish Date - August 5, 2020 / 09:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

धमतरी। जिले में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। झुरानवागाव 4, सौराबांधा 1, भोथिपारा 2, रावां 1, मगरलोड में 2 मरीज​ मिले हैं। जिले के सीएमएचओ ने नए मामलों की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें- राम मंदिर भूमि पूजन के लिए धोती-कुर्ता पहनकर अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री

कोरोना संकट के बीच धमतरी के नगरी, सिहावा इलाके में दो दिन से हो रही तेज बारिश की वजह से सीतानदी उफान पर है। सीतानदी पर बना पुल डूब गया है। इस पुल पर तीन फीट से अधिक पानी बह रहा है।

ये भी पढ़ें- ‘बाबरी मस्जिद थी और हमेशा रहेगी’, भूमिपूजन से पहले ओवैसी का बड़ा बय…

इस पुल पर एक गंभीर हादसा होते होते बचा। दरअसल जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहा युवक बाइक समेत नदी में गिर गया। स्थानीय लोगों की मौजूदगी की वजह से युवक की जान बच गई। स्थानीय युवक ने तत्परता दिखाते हुए युवक को नदी से निकाल लिया।