कोरोना संक्रमण और फूड पॉइजनिंग से 10 नक्सलियों की मौत, इधर कांकेर में ग्रामीण को उतारा मौत के घाट

कोरोना संक्रमण और फूड पॉइजनिंग से 10 नक्सलियों की मौत, इधर कांकेर में ग्रामीण को उतारा मौत के घाट

  •  
  • Publish Date - May 11, 2021 / 05:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

कांकेर, दंतेवाड़ा। नक्सल प्रभावित जिला दंतेवाड़ा में कोरोना प्रकोप दिख रहा है। खबरों की माने तो एक साथ कई नक्सली कोरोना की चपेट में हैं। वहीं आज 10 नक्सलियों के कोरोना और फूड पॉइजनिंग से मौत की खबर मिल रही है।

Read More News: बाराती बनकर पहुंची पुलिस, तो पंडाल छोड़कर फरार हुए दूल्हा और रिश्तेदार, बनकर तैयार था 300 से अधिक लोगों का खाना

एसपी अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि जिन 10 नक्सलियों की मौत हुई है। वे सभी कोरोना से पीड़ित थे। फिलहाल इसकी जांच चल रही है। बता दें कि दंतेवाड़ा में बीते दिनों बड़ी संख्या में नक्सलियों के बीमार होने की खबर सामने आई थी। वहीं आज मौत की खबर ने चौंका दिया है।

Read More News: टिकट लेने से पहले चेक कर लें ट्रेनों की लिस्ट, रेलवे ने कई गाड़ियों को किया कैंसिल

ग्रामीण को उतारा मौत के घाट

कांकेर के आमाबेड़ा थानाक्षेत्र के पालूरमेटा गांव के एक ग्रामीण की नक्सलियों ने हत्या कर दी। मुखबिरी के शक में हथियार बंद नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है। मृतक की पहचान सुखधर गावड़े के रूप में की है। बीती रात ही नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई।

Read More News: कोरोना संक्रमण के बीच सीएम शिवराज ने बुलाई कैबिनेट बैठक, मंत्रियों से इन अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा