शंकराचार्य कॉलेज के डायरेक्टर के घर चोरी, सोने-चांदी समेत 10 लाख रुपए पर किया हाथ साफ | 10 lakh rupees including gold and silver stolen from the house of director of Shankaracharya College

शंकराचार्य कॉलेज के डायरेक्टर के घर चोरी, सोने-चांदी समेत 10 लाख रुपए पर किया हाथ साफ

शंकराचार्य कॉलेज के डायरेक्टर के घर चोरी, सोने-चांदी समेत 10 लाख रुपए पर किया हाथ साफ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : June 30, 2021/1:41 am IST

रायपुर। शंकराचार्य कॉलेज के डायरेक्टर के घर लाखों की चोरी हुई है। अज्ञात आरोपियों ने सोने-चांदी के जेवरात समेत 10 लाख रुपए पर हाथ साफ किया है। मामले की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने कुक और गार्ड पर FIR दर्ज कर तलाशी में जुट गई है।

Read More News: …3 प्रतिशत की तो बात हुई थी वो किसी से मत बोलना…बिजली अधिकारी और ठेकेदार के बीच कमीशन पर मोलभाव का ऑडियो वायरल

जानकारी के अनुसार शंकराचार्य कॉलेज के डायरेक्टर निशांत त्रिपाठी परिवार के साथ मध्यप्रदेश गए थे। देर शाम वापस आने पर चोरी के बारे में पता चला। बताया कि घर पहुंचने पर कुक और गार्ड गायब मिले। वहीं कमरे का नजारा देख हैरान रह गए।

Read More News: मरना है तो मर जाओ! एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि होने के नाते कहां तक जायज है शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का ऐसा बर्ताव? 

आलमारी का लॉकर टूटा हुआ था। वहीं आलमारी में रखे नगदी और जेवरात नहीं थे। निशांत त्रिपाठी के अनुसार आरोपियों ने सोने-चांदी के जेवरात समेत 10 लाख रुपए नगद चोरी कर घटना को अंजाम दिया है। डायरेक्टर ने कुक और गार्ड पर चोरी का संदेह जताया है। सेजबहार पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस दोनों की तलाशी में जुट गई है।

Read More News:  कार की ठोकर से SI की मौत, 200 मीटर तक लटकते रहे बोनट पर, फिर फिर हवा में उछलकर जा गिरे सड़क की दूसरी ओर