सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवा जानें ये मामला, वरना आप भी गंवा बैठेंगे लाखों रुपए

सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवा जानें ये मामला, वरना आप भी गंवा बैठेंगे लाखों रुपए

  •  
  • Publish Date - December 7, 2019 / 05:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

कवर्धा। शार्ट कट तरीके से सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे इन युवाओं को भारी पड़ गया। अंजान के झांसे में आने से लाखों रुपए गंवा बैठे। दरअसल पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं को लाखों रुपए का चपत लगाने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने बेरोजगार युवाओं को सरकारी विभाग में नौकरी का झांसा देकर 10 लाख रुपए ऐंठ लिए। सालभर बाद जब नौकरी नहीं लगी तो युवाओं ने मामले की शिकायत पुलिस से की।

Read More News:बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी पहुंचे थाने, विरोधियों पर शराब पीने का व…

जानकारी के अनुसार शहर के 3 युवाओं ने पुलिस से शिकायत की है ​कि राजनांदगांव के एक युवक ने नौकरी लगाने के नाम पर उनसे लाखों रुपए ठग लिए। युवओं ने बताया कि पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर तीनों से 10 लाख रुपए मांगे। यह मामला फरवरी 2018 का है। वहीं समय पर नौकरी नहीं लगने पर इसका कारण पूछा तो टाल-मटोल करने लगा।

Read More News: विधायक की पत्नी के चुनाव लड़ने पर बोले स्वास्थ्य मंत्री, किसी को रोक नही वह र…

ठगी का एहसास होने पर मामले की शिकायत सिटी कोतवाली पुलिस से की। पुलिस युवओं की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी युवक की पतासाजी में जुट गई।

Read More News:movie review : शानदार पर असरदार नहीं ‘पानीपत’