राजगढ़। बीजेपी की तिरंगा यात्रा पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया है, जिसमें बीजेपी के 8 से 10 कार्यकर्ता घायल हुए हैं। ये कार्यकर्ता धारा 144 लागू होने के बाद भी CAA के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे।
ये भी पढ़ें: लापता हुआ रायपुर का एक और कारोबारी, 15 जनवरी के बाद से नहीं लौटा घर
बता दें कि पूरे देश में सीएए के समर्थन में बीजेपी के राष्ट्रीय अभियान के तहत रैलियां निकाली जा रही है, इस मामले में मध्यप्रदेश में कई जगहों पर पहले भी 144 के उल्लंघन पर बीेजेपी कार्यकर्ताओं के लिखाफ मामले दर्ज किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मियों ने कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे से …
सीएए के लागू होने के बाद एक ओर जहां कांग्रेस सहित कई विपक्षी दल इस कानून का विरोध कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर बीजेपी इस बिल के समर्थन में लोगों के बीच रैलियां निकालकर और सभा आयोजित कर लोगों को इस कानून की जानकारी दे रही है।