बजट सत्र से पहले एनडीए की बैठक में मोदी मंत्र, सीएए पर डिफेंसिव नहीं आक्रामक रूख अख्तियार रखें सांसद

बजट सत्र से पहले एनडीए की बैठक में मोदी मंत्र, सीएए पर डिफेंसिव नहीं आक्रामक रूख अख्तियार रखें सांसद

  •  
  • Publish Date - January 31, 2020 / 05:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 06:27 AM IST

नईदिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक में नागरिकता संशोधन कानून पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि केंद्र सरकार का रुख सही है। हमने कुछ गलत नही किया है इसलिए हमे डिफेंसिव रवैया अपनाने की जररूत नही है बल्कि हमे फ्रंटफुट पर आकर खेलना है। बजट सत्र से पहले घटक दलों की बैठक में मोदी ने साफ कहा कि सभी घटक दल सीएए को लेकर आक्रामक रूख अख्तियार रखें।

ये भी पढ़ें: दोषियों के वकील का चैलेंज, अनंतकाल तक नही होगी फांसी, रोते हुए निर्…

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सीएए से किसी की भी नागरिकता नहीं जा रही है, सीएए के मुद्दे पर कुछ लोग भड़काने का काम कर रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस देश के मुसलमानों का भी देश पर उतना ही हक और कर्तव्य है जितना बाकियों का है। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) तमाम घेराबंदी के बावजूद सरकार ने साफ कर दिया है कि वह इस मुद्दे पर बैकफुट पर नहीं जाएगी।

ये भी पढ़ें: Nirbhaya Case: अगले आदेश तक दोषियों की फांसी पर लगी रोक, वकील ने कह…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जोर दिया कि सीएए पर डिफेंसिव मोड में आने का कोई कारण नहीं है और एनडीए नेताओं से संसद में मजबूती से सीएए का समर्थन करने को कहा। एनडीए की बैठक के बाद बीजेपी के एक सहयोगी दल के एक नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री ने संसद के बजट सत्र के दौरान आक्रामक रूप से सीएए पर विपक्ष के आरोपों का जवाब देने को कहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर विपक्ष भ्रम फैला रहा है। मुसलमान देश के उतने ही नागरिक हैं जितना और कोई।

ये भी पढ़ें: बड़ा खुलासा: बड़े उद्योगपति के 2 बेटों ने 182 महिलाओं से दोस्ती कर …