गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉक्टर राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा है कि अगर उनके निर्वाचन क्षेत्र के किसी मुसलमान को सीएए के क्रियान्वयन के दौरान देश से निकाला गया तो वह उत्तर प्रदेश विधानसभा की अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे।
ये भी पढ़ें: CAA और NRC पर विपक्षी दलों की बैठक, सोनिया ने कहा ‘सरकार कर रही नफरत फैलाने…..
गोरखपुर शहर सीट से 2002 से विधायक हैं। बीजेपी के सीएए पर अफवाहों को दूर करने के कार्यक्रम के तहत विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्र के मुस्लिमों के पास पहुंचे थे। उन्होंने कहा,‘संपर्क कार्यक्रम के तहत मैंने मुस्लिमों को भरोसा दिया कि सीएए के तहत अगर मेरे निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर के किसी मुस्लिम नागरिक को बाहर किया जाता है तो मैं अपना इस्तीफा दे दूंगा।’
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री नितिश कुमार इसलिए porn साइट पर बैन लगाने की कर रहे मांग…
विधायक ने आगे कहा,‘वास्तव में जहां कहीं भी मैं जा रहा हूं, लोगों से पूछ रहा हूं कि उनके डर का क्या आधार है कि सीएए भारतीय मुस्लिमों की नागरिकता छीन लेगा।’ उन्होंने कहा,‘मैं उस अधिनियम के बारे में मुस्लिम लोगों के संदेह को दूर करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं, जो बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सताए गए गैर मुस्लिमों को नागरिकता देने के लिए है।’
ये भी पढ़ें: तो उद्धव दे देंगे सीएम पद से इस्तीफा ! महाराष्ट्र सरकार में खींचतान…